उत्तराखण्ड

पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी धर्मेन्द्र प्रधान हुए भाजपा में शामिल 

हरिद्वार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी एवं कांग्रेस प्रदेश सचिव धर्मेंद्र प्रधान कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। जगजीतपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष डा.जयपाल सिंह चौहान ने धर्मेन्द्र प्रधान को पार्टी की सदस्यता दिलायी। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद रहे और धर्मेन्द्र प्रधान का स्वागत किया। डॉ जयपाल सिंह चौहान ने धर्मेन्द्र प्रधान का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों एवं देशभक्ति को देखते हुए अन्य दलों के नेता और भाजपा में शामिल हो रहे हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने धर्मेंद्र प्रधान का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की रीतियों व नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे। धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि उपेक्षा से आहत होकर उन्होंने भाजपा में जाने का निर्णय लिया। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के साथ लोगों की समस्याएं दूर करने के लिए काम करेंगे।