टीआरएस नेता ने चीफ जस्टिस को पत्र लिख बिलकिस बानो केस के दोषियों को दोबारा जेल भेजने का किया अनुरोध
नई दिल्ली
तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की नेता के कविता ने देश की मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर गुजरात दंगों के चर्चित केस बिलकिस बानो मामले के दोषियों को दोबारा जेल भेजने का अनुरोध किया है। गौरतलब है कि 2002 गुजरात दंगे के दौरान बिलकिस बानो के गैंगरेप और उनके परिवार के 7 लोगों की हत्या के मामले में दोषियों को उम्रकैद की सजा मिली थी लेकिन हाल ही में गुजरात सरकार ने उनकी सजा माफ कर दी जिसके बाद वे लोग जेल से बाहर आ गए हैं। इस मामले में देश भर में राजनीति तेज हो गई है।
2008 में कोर्ट ने इस मामले में दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। गुजरात दंगा के समय बिलकिस बानो की उम्र 21 साल की थीं और वह प्रेग्नेंट थीं। जिन सात लोगों की हत्या की गई उनमें बिलकिस बानो की 3 साल की मासूम बच्ची भी शामिल थी। के कविता ने लिखा है कि जिस तरह से दुष्कर्मियों को दंड से मुक्त कर दिया गया और उन्हें माला पहनाई गई है और रिहाई के बाद जिस तरह से जश्न मनाया जा रहा है उससे बिलकिस बानो के सपने को चकनाचूर कर दिया है।