ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप जीतेंगे आशिहारा के खिलाड़ी-अमित कुमार चौधरी
हरिद्वार
देहरादून में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया रेनबुकान कराटे चैपियनशिप में हरिद्वार के आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट क्लब के 16 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। आशिहारा मिक्स मार्शल आर्ट के स्टेट इंचार्ज अमित कुमार चौधरी ने बताया कि दो दिवसीय चैंपियनशिप में क्लब की और से आराध्या नामदेव, पूर्णेश मौर्य, माधव शर्मा, ब्रह्मी मोरिया, देवांशु मौर्य, श्रेयसी भारद्वाज, अथर्व गुप्ता, अंशुमन सिंह, अरनव धीमान, विनेक, अपदमा, हर्षित कुमार पाली, निहाल शर्मा, गौरव सैनी, अनुश्रुत, हर्षवर्धन चौहान, प्रगति सिंह आदि खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि अब तक हुई प्रतियोगिताओं में आशिहारा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पूरी उम्मीद है कि इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप जीतेंगे। देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही प्रतियोगिता में बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली, चंडीगढ,़ राजस्थान, तमिलनाडु, झारखंड और उत्तराखंड के करीब चार सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।