खेलविदेश

गैरवरीय रोजर्स, कसात्किना फाइनल में

सेन जोस,

गैरवरीय अमेरिकी खिलाड़ी शेल्बी रोजर्स ने रूस की नौवीं वरीय वेरोनिका कुदरमेतोवा को मुबादाला सिलिकोन वैली क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सीधे सेटों में हराया।
रोजर्स ने वेरोनिका को 6-3, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना रविवार को सातवीं वरीय रूस की दारिया कसात्किना से होगा।
कसात्किना ने दूसरी वरीय और दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी स्पेन की पाउला बेडोसा को 6-2, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
रोजर्स ने शीर्ष वरीय मारिया सकारी को 6-1, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल और फिर साथी अमेरिकी अमांडा एनिसिकोवा को 6-4, 6-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई थी।