उत्तराखण्ड

मेयर से की मंसा देवी में जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग

ऋषिकेश

मंसा देवी में जर्जर सड़कों के चलते क्षेत्रवासी परेशान हैं। क्षेत्र की महिलाओं ने ऋषिकेश मेयर से सड़क की मरम्मत करने की मांग की। शुक्रवार को मंसा देवी की महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय में मेयर अनिता ममगाईं से मुलाकात की। कहा कि मंसा देवी क्षेत्र में अधिकांश सड़कें जर्जर हो चुकी है। जिसकी वजह से इन दिनों बरसात का पानी सड़कों में बने गड्ढों में जमा हो रहा है। जिससे क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों के साथ ही डेंगू का खतरा भी बना हुआ है। इन दिनों क्षेत्र की सड़कें बारिश में कीचड़ से भरी पड़ी हैं। जिस पर बच्चों एवं महिलाओं सहित सभी लोगों को बेहद परेशानी उठानी पड़ रही है। आए दिन सड़कों पर गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। महिलाओं की समस्या सुनने के बाद मेयर ने भरोसा दिलाया कि बजट स्वीकृत होते ही मंसा देवी में जर्जर सड़कों को बनवाया जाएगा। मौके पर कविता राणा, सुनीता थलवाल, उषा देवी, चंद्रा देवी, सुनीता तिवारी, बीना देवी, ममता भंडारी, रितु क्षेत्री, तारा देवी, ममता राणा, अंजना राणा, अनीता कोठियाल, सीता कोठियाल, कविता देवी, प्राची, शोभा देवी, ज्योति रमोला, सरस्वती रमोला आदि मौजूद रहे।