जूही परमार के शो कुमकुम ने पूरे किए 20 साल, अभिनेत्री को याद आईं पुरानी बातें
टेलीविजन अभिनेत्री जूही परमार के शो कुमकुम ने 20 साल पूरे कर लिए हैं, ऐसे में अभिनेत्री ने अपने पुराने दिनों को याद किया और कई प्रशंसकों ने भी उन वक्त की यादों को ताजा किया। यह शो अपने वक्त का सबसे चाॢचत और प्रतिष्ठित शो में से एक था। जूही परमार ने साझा किया है, मेरे दर्शक मुझे मेरे नाम से जानते हैं, क्योंकि मैंने अलग-अलग काम किए हैं, लेकिन अब भी जब मैं लोगों से मिलती हूं तो वे मुझसे कहते हैं कि वे मुझे कुमकुम के रूप में देखना पसंद करते हैं। आज जब मैंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ लिखा तो मेरी आंखें नम हो गईं। जब मैं कुमकुम के बारे में सोचती हूं तो मेरा डिजिटल परिवार और मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मेरे लिए शो, पात्र और इसके बारे में सब कुछ सुंदर है। वास्तव में मैं अब भी कहती हूं कि यह भारतीय टेलीविजन द्वारा देखे गए सबसे प्रगतिशील शो में से एक था, एक विधवा का पुनर्विवाह और कई अन्य पहलू जिन्हें आमतौर पर वर्जित मानता है हमारा समाज! हुसैन कुवाजेरवाल और जूही परमार स्टारर शो स्टार प्लस पर 15 जुलाई 2002 से 13 मार्च 2009 तक प्रसारित हुआ। खैर इसे अब उसी चैनल पर रीयर किया जा रहा है। जब उनसे हुसैन के साथ उनकी दोस्ती के बारे में पूछा गया, तो अभिनेत्री ने कहा, ओह हम टॉम एंड जेरी की तरह हैं! वह एक शानदार सह-कलाकार थे और उनके साथ काम करना एक ट्रीट था। जूही परमार अपनी 9 साल की बेटी समायरा की सिंगल पेरेंट हैं।
जूही ने पर्दे पर अपनी वापसी के बारे में कहा, बच्चे के साथ काम करना आसान नही है। इसीलिए मैं जब भी कुछ करूंगी तो मुझे वह करना अच्छा लगेगा तो मैं करूंगी, मैं जल्दबाजी में फैसला नही कर सकती हूं।