अरविंद केजरीवाल के घर पर तोडफ़ोड़ का मामला, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या से हुई लंबी पूछताछ
नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हुए हंगामे को लेकर पुलिस ने भाजपा सांसद से पूछताछ की है। खबर है कि पुलिस ने तेजस्वी सूर्या से घंटों तक सवाल-जवाब किए थे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के आवास के बाहर मार्च में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था। उस दौरान बैरिकेड तोड़े जाने की भी खबरें सामने आई थी और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे थे। मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि सूर्या से 10 दिन पहले पूछताछ हुई थी। दो घंटों तक चले सवालों के दौर में प्रदर्शनों में सूर्या की भूमिका को लेकर जानकारी जुटाई गई थी। खबर है कि पुलिस ने पूछताछ के लिए भाजपा नेता को दो बार नोटिस भी भेजा था। वहीं, सांसद का कहना था कि वह कभी भी पेश होने के लिए तैयार हैं।
पुलिस ने कहा कि सूर्या से अशोक मार्ग स्थित उनके आधिकारिक आवास पर पूछताछ की गई थी। उस दौरान उन्हें केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा युवा कार्यकर्ताओं से जुड़ी फुटेज भी दिखाई गई थी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाए थे कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को मारने की कोशिश की थी, क्योंकि वे उन्हें चुनाव में नहीं हरा पा रहे थे।
क्या था मामला
30 मार्च को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आप प्रमुख के आवास पर प्रदर्शन किया था। कार्यकर्ता द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जाहिर कर रहे थे। तब नारेबाजी कर रहे प्रदर्शनकारी कथित तौर पर बैरिकेड तोड़े, गेट पर पेंट फेंका और सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिया था। सीएम ने कहा था, वे कह रहे हैं कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री बनाओ। तो उसे यूट्यूब पर डाल दो वो फ्री हो जाएगी।