स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया
सेना के कमान अधिकारी सहित 53 अफसर एवं जवानों ने किया रक्तदान
रुद्रप्रयाग
मुख्यालय स्थित सेना के सैन्य छावनी (ट्रांजिट कैंप) में 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री बटालियन ने अपने 44वें स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। ब्लड बैंक, एचएनबी बेस टीचिंग हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल के संयुक्त सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में जवानों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर में 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह राणा शौर्य चक्र ने स्वयं रक्तदान किया और जवानों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान है। इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ताकि यह जीवन और मौत से जूझ रहे जरूरतमंदों को नया जीवन दे सके। रक्तदान शिविर में 4 ऑफिसर, 6 जूनियर कमीशन और 43 जवानों ने रक्तदान किया। इस मौके पर कैप्टन डॉ जतिन मेडिकल ऑफिसर, डॉ विक्टर मसीह, ब्लड बैंक व उनकी टीम ने रक्तदान शिविर को सुचारू रूप से संचालित किया।