उत्तर प्रदेश

नौकरी के नाम पर करोड़ों ठगने वाले गैंग का सरगना दबोचा

गाजियाबाद

सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगारों से करोड़ों ठगने वाले गैंग के दो सदस्यों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को गैंग का सरगना भी दबोच लिया। गैंग इनकम टैक्स, बैंक, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर पांच साल में 200 से अधिक बेरोजगारों को ठग चुका है।
नंदग्राम थाने में तीन पीडि़तों ने नौकरी के नाम पर ठगी का केस दर्ज कराया था। साइबर सेल ने गैंग का खुलासा करते हुए गुरुवार को बुलंदशहर के छपरावत निवासी दीपक चौधरी तथा मुरादनगर के गांव खुर्रमपुर निवासी विकास त्यागी को गिरफ्तार किया था। बीए पास दीपक वर्तमान में राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसाइटी तथा एमबीए पास विकास त्यागी संजयनगर सेक्टर-23 के एम-ब्लॉक में रह रहा था। वहीं, गैंग का सरगना फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही थी।
नंदग्राम एसएचओ अमित कुमार ने बताया कि संतोष पार्क उत्तमनगर बिंदापुर दिल्ली निवासी गैंग के सरगना शोभित वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मूलरूप से फर्रूखाबाद निवासी शोभित ने हरियाणा का आधार कार्ड बनवा रखा था, जबकि वह रह दिल्ली में रहा था। गैंग में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।