नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का हुआ आयोजन
सोनभद्र
क्षेत्र के मुर्धवा में स्थित रोटरी क्लब बाल शिक्षा निकेतन स्कूल में रोटरी क्लब रेणुकूट, हिण्डालको के सी एस आर, सर्वेश्वर सेवा टस्ट्र एवं रोटरी क्लब वाराणसी की सनराइज शाखा द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में हिण्डालको के क्लस्टर हेड एन नागेश, अतिविशिष्ट अतिथि एच आर हेड जसबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि बिड़ला कार्बन के यूनिट हेड आर के रघुवंशी रहे।
शिविर में 76 अंगविहीन दिव्यांगो में से विशेषज्ञो ने 34 दिव्यांगो का चयन करके कृत्रिम अंगों का सफल प्रत्यारोपण किया। रोटरी पदाधिकारी डॉ प्रमोद यादव एवं रोटरी क्लब रेणुकूट की अध्यक्ष डॉ प्रेमलता यादव के आवाहन पर रोटरी हेल्थ सेंटर के निरीक्षण के दौरान अतिथियों ने हिंडालको सीएसआर की तरफ से सेंटर को नवीनीकृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही रोटरी हेल्थ सेंटर नये रंग रुप में रोगियों की सेवा के लिये तैयार हो जायेगा। कार्यक्रम के अंत में सर्वेश्वर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष कुमार ओझा ने दिव्यांग सशक्तिकरण कार्यक्रमों में तेजी लाने का आश्वासन देते हुए कहा कि उनके टस्ट्र द्धारा सोनभद्र में विश्व दिव्यांग दिवस पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था उसी कार्यक्रम में इस कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर ली गई थी आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर एम आर चक्रवर्ती, हिण्डालको हास्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाँ दत्ता, संजय लूथरा, रोटेरियन शशि तिवारी , रोटेरियन संतोष यादव ,रोटेरियन मनीष सिंह, रोटेरियन वैभव उपाध्याय, रोटेरियन चंद्रशेखर शर्मा, रोटेरियन कमलेश सिंह, रोटेरियन प्रमिला पोद्दार, रोटेरियन सुजीत सान्याल, रोटेरियन महेंद्र गुप्ता ,रोटेरियन रतन सोमानी , सर्वेश्वर सेवा ट्रस्ट के सचिव अरुण कुमार तिवारी, संगठन मंत्री अमरपाल सिंह, प्रबंधक सुनील कुमार गौड़, कार्यकारिणी सदस्य ओम प्रकाश शाह समेत बडी संख्या में लोग मौजूद रहे ।