मनोरंजन

‘जुग जुग जियो’ को मिला दर्शकों का प्यार, तीन दिन में कमा लिए 36.93 करोड़

वरुण धवन, कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का वीकेंड शानदार रहा। फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 36.93 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। ‘जुग जुग जियो’ ने ओपनिंग डे पर 9.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोत्तरी देखी गई। शनिवार को फिल्म ने 12.55 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। वहीं, वीकेंड के आखिरी दिन यानी रविवार को फिल्म ने 15.10 करोड़ रुपए का बिजने किया। इस तरह फिल्म ने पहले तीन दिन में 36.93 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म की कमाई को देखकर लग रहा है कि आने वाले दिन भी इसे अच्छा रिस्पांस मिलने वाला है।
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का कहना है कि फिल्म को बने रहने के लिए चौथे दिन यानी सोमवार को भी अच्छा कलेक्शन करने की जरूरत है। उन्होंने ये भी बताया कि पहले वीकेंड में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है। इससे पहले ‘भूल भुलैया 2 (55.96 करोड़)’ पहले नंबर पर, दूसरे पर ‘सम्राट पृथ्वीराज (39.40 करोड़)’, तीसरे पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी (39.12 करोड़)’ है।
रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को फिल्म के लिए 20त्न वृद्धि देखी गई। फिल्म के लिए वीकेंड काफी अच्छा रहा। पिछले 6 महीनों में बॉक्स ऑफिस का जो हाल रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए इसे अच्छा कलेक्शन माना जाना चाहिए। हैरानी की बात यह है कि गुजरात, एमपी और राजस्थान की तुलना में मेट्रो शहरों में फिल्म का कलेक्शन कम था।
आपको बता दे, फिल्म ने अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी मुख्य किरदार में हैं।