उत्तराखण्ड

ऑपरेशन मर्यादा के तहत गंगा किनारे हुड़दंग मचाने पर 39 लोगों पर कार्रवाई

रुद्रप्रयाग

अलकनंदा व मंदाकिनी नदी किनारे हुड़दंग मचाने, सडक़ किनारे व पर्यटक स्थलों पर खुलेआम शराब पीने और कूड़ा-कचरा फैलाने पर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा में मुख्यालय से लेकर जिले के अन्य थानों पर 39 लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। वहीं संगम सहित जिले के अन्य स्थानों पर पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है। पुलिस टीम ने अलकनंदा-मंदाकिनी संगम, तूना-बौंठा मोटर मार्ग और नया बस अड्डा के समीप पेट्रोलिंग कर तीन लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की। जबकि ऊखीमठ में ओंकारेश्वर मंदिर मार्ग पर 8 लोगों के विरूद्ध हुड़दंग के आरोप में कानूनी कार्रवाई की गई। अगस्त्यमुनि में मंदाकिनी नदी किनारे व अन्य स्थानों पर 4 लोगों के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा में कार्रवाई की। पुलिस उपाधीक्षक जीएल कोहली ने बताया कि धार्मिक, ऐतिहासिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग मचाने व शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिले में अभी तक 39 लोगों के खिलाफ नियमों का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है, जो लोग आबादी क्षेत्रों, बाजार व अन्य स्थानों पर इस तरह के कार्य कर रहे हों, उनकी जानकारी कोतवाली या संबंधित थाना व चौकी में दें।