नगर निगम की सियासत फिर गर्माने के आसार
रुडकी
रुड़की नगर निगम की बोर्ड बैठक 24 जून को होगी। मेयर गौरव गोयल ने इसके निर्देश दिए हैं। अब बोर्ड बैठक की तारीख तय होने के बाद निगम की सियासत फिर से गर्माने के आसार हैं।
नगर निगम की बोर्ड बैठक कराने को लेकर हमेशा से विवाद की स्थिति बनती रही है। हर बोर्ड बैठक भी हंगामेदार रही है। नगर निगम में पार्षद दो खेमों में बंटे हैं। एक खेमा मेयर के साथ है तो बहुमत वाले पार्षदों का खेमा विरोध में। बोर्ड बैठक में पारित होने वाले प्रस्तावों पर भी इसका असर नजर आता है। बहुमत वाले पार्षदों का खेमा मेयर समर्थक पार्षदों के प्रस्ताव को गिराता रहा है। आठ जनवरी को नगर निगम की बैठक हंगामेदार रही थी। उसके बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। अप्रैल में बजट बैठक हुई थी। यह बैठक भी खासी हंगामेदार रही। इसमें भी कई प्रस्ताव पास नहीं हो पाए। अब एक बार फिर से निगम बोर्ड बैठक कराने की तैयारी में है। गुरुवार को मेयर गौरव गोयल ने बोर्ड बैठक 24 जून को बुलाने के निर्देश दिए हैं। पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने करीब बारह पार्षदों की ओर से लिखित मांगपत्र मेयर को सौंपा। जिसमें कहा गया कि नगर के आधे-अधूरे विकास कार्यों को गति देने के लिए बोर्ड बैठक बुलाकर विकास प्रस्ताव पारित किए जाएं। मेयर ने नगर आयुक्त को 24 जून को बैठक आहूत करने के निर्देश जारी कर दिए। मांग पत्र देने वालों में पार्षद मंजू भारती, वीरेंद्र गुप्ता, पूनम देवी, संजीव राय, रेशमा परवीन, सचिन चौधरी, देवकी जोशी आदि शामिल रहे।