दून में रथयात्रा की तैयारियां शुरू, श्री जग्गनाथ स्वामी का धूमधाम से हुआ मंगलस्नान
देहरादून
हर वर्ष की तरह देहरादून के दीपलोक कालोनी के श्री राम मंदिर में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी, मां सुभद्रा और बलभद्र भगवान की रथयात्रा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को मंदिर में विधिवत पूजन अर्चना के साथ भगवान जगन्नाथ, मां सुभद्रा और बलभद्र भगवान का मंत्रोच्चार के साथ मंगलस्नान किया गया। मुख्य यजमान के रूप में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पंडित सतपति, मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, पृथ्वीनाथ भगवान मंदिर के अध्यक्ष संजय गर्ग, सुनील अग्रवाल, सुनील बांगा हिस्सा लिया। धस्माना ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों, पंडित सतपति सभी उपस्थित श्रद्धालुओं व देहरादून वासियों को भगवान के उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।