शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई
श्रीनगर गढ़वाल।
आल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन की ओर से यहां शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर रामलीला मैदान में बच्चों को आजादी आंदोलन व इसमें चंद्रशेखर आजाद की भूमिका को बताया गया। उसके बाद प्रात: साढ़े ग्यारह बजे गोला पार्क में डीएसओ से जुड़े छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों ने आजाद को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पूजा भंडारी, संगीता, अभय, संतोष, रंजना, अंकिता, राहुल भगत, मदन मोहन नौटियाल, करण, दीपक, टोनी, अरूण, संदीप, रजत आदि शामिल रहे।