ज्वालापुर में फ्लैग मार्च कर पुलिस ने की शांति बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
हरिद्वार
गंगा दशहरा व निर्जला एकादशी स्नान पर्व के परिपेक्ष में थाना क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने हेतु ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग माार्च कर लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कस्साबान, पीठ बाजार, कटहरा बाजार, जामा मस्जिद, बकरा मार्केट, मंडी का कुंआ, मैदानियान, घोसियान, धीरवाली, पांवधोई आदि क्षेत्रों में निकाले गए फ्लैग मार्च में सीओ ज्वालापुर, सीओ सिटी, सीओ सदर, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी, नगर कोतवाली प्रभारी, रानीपुर कोतवाली प्रभारी, थाना कनखल प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक सिडकुल, थानाध्यक्ष बहादराबाद, थानाध्यक्ष श्यामपुर पुलिस बल व पीएसी के साथ शामिल रहे। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने जनता से स्नान पर्वो के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान ना देना की अपील की।