हरिद्वार-पौड़ी के चयनित हाजियों का हुआ टीकाकरण
रुड़की
हरिद्वार और पौड़ी के चयनित हाजियों का हज यात्रा पर जाने से पहले टीकाकरण हज हाउस पिरान कलियर में कोविड नियमों के अनुसार किया गया। हज हाउस पिरान कलियर में हरिद्वार और पौड़ी जिले के करीब 224 चयनित हाजियों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान हज यात्रियों को हज अरकान की किताबें और सूटकेस भी बांटे गए। हज समिति के अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीशम ने बताया की कोविड नियमों का पालन कर हज हाउस में हज यात्रा के लिए चयनित हाजियों का टीकाकरण किया गया
इसमें हरिद्वार से करीब 208 और पौड़ी से 16 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि देहरादून में एक जून को टीकाकरण किया गया। हल्द्वानी में चार जून, काशीपुर में पांच जून और सितारगंज में छह जून को चयनित हाजियों का टीकाकरण किया जाएगा। छह जून को ही प्रदेश से करीब 30 हज यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी।
इस दौरान सदस्य राव काले खा, अकरम साबरी, अब्दुल कादिर, शाहिद, इजहार, रफत हुसैन, शायर अफजल मंगलोरी, डॉ. सरफराज, अरशद, जमशेद अली, नीरज कुमार पांडेय, सोहनलाल गरौला, अलका, सुधा सैनी, शिल्पी, नैन सिंह, यशपाल, उमेश आदि मौजूद रहे।