उत्तराखण्ड

ब्राह्मण समाज ने दी समाज को नई दिशा-डा.रमेश पोखरियाल निशंक

 

हरिद्वार

हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि भगवान परशुराम ने किसी एक जाति या वर्ग विशेष के नहीं बल्कि सर्व समाज के लिए कार्य किया। इसलिए आज भी उनकी नीतियां प्रसांगिक हैं। बैरागी कैंप स्थित श्री परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला समिति के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के समापन अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा.निशंक ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा राष्ट्र व समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है। राजनीति हो या सामाजिक क्षेत्र प्रत्येक क्षेत्र में ब्राह्मण समाज के लोग अग्रिम पंक्ति में हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि हर जाति वर्ग को सरकार की नीति व कार्यक्रमों का लाभ मिले। क्योंकि सरकार के संसाधनों पर सबका हक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता अखंडता और आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा। समाज में ब्राह्मणों का हमेशा से उच्च स्थान रहा है और यह उनकी त्याग व तपस्या का परिणाम है। यही वजह है कि ब्राह्मण समाज हमेशा से मार्गदर्शक की भूमिका में रहा है। श्री परशुराम धर्मशाला समिति के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि आजादी के इतिहास और देश के विकास में किसी भी समाज का आज तक इतना बड़ा योगदान ना किसी ने देखा और ना ही सुना है। समस्त देश ब्राह्मण समाज का सदा ऋणी एवं कृतज्ञ रहेगा। उन्होंने कहा कि सारा संसार देवताओं के अधीन है तथा देवता मंत्रों के अधीन है और मंत्र ब्राह्मण के अधीन हैं। इसलिए ब्राह्मणों को देवता समान माना गया है और हरिद्वार की पावन भूमि पर ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन होना स्वयं में तीर्थ सामान हो जाता है। हम सभी ब्राह्मणों को राष्ट्र को उन्नति की ओर अग्रसर करने के लिए एकजुट होकर देश हित में कार्य करना होगा। श्री ज्ञान गंगा गौशाला के अध्यक्ष महंत रामदास महाराज ने कहा कि जो दूसरों को भक्ति मार्ग पर अग्रसर करता है और जो सदा पुराणों की कथा और धर्म का प्रचार करता हो वही सच्चा ब्राह्मण है। ऐसे ब्राह्मणों के दर्शन मात्र से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। इसलिए सभी को ब्राह्मण समाज का सदैव सम्मान करना चाहिए। ब्राह्मणों का आदर सम्मान करने से देवता भी प्रसन्न होते हैं और देश को उन्नति की ओर अग्रसर करने में ब्राह्मण समाज ने सदैव सक्रिय भूमिका निभाई है। इस अवसर पर भाजपा नेता ओमप्रकाश जमदग्नि, समाजसेवी ओमकार जैन, मथुरा जिला पंचायत सदस्य महादेव शर्मा, गोवर्धन चेयरमैन, प्रेम चंद शर्मा, संजय देशवानी, शिवदत्त शर्मा, श्याम लाल शर्मा, डा.धर्मपाल, हरिराम शर्मा, जयप्रकाश, जय भगवान, अमृतलाल, हुकुमचंद सहित सैकड़ों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।