लक्सर के दिव्यांग का नाम वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल
रुड़की
लक्सर के दिव्यांग कार रेसर दिग्विजय ने एक और उपलब्धि पाई है। दिसंबर 2021 में आयोजित 4000 किमी की कार रेस को दिग्विजय ने 76 घंटों में पूरी कर पहला स्थान प्राप्त किया था। उनकी इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया है। मंगलवार को एसडीएम ने दिग्विजय को अपने कार्यालय में सम्मानित किया।
लक्सर के दाबकी निवासी डॉ. जितेंद्र सिंह के दो बेटे हैं। इनमें छोटा बेटा दिग्विजय के दोनों पैर जन्म से खराब हैं। दिग्विजय को रेस का शौक है। वे अक्सर कार और बाइक रेस की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहते हैं। दिसंबर 2021 में गुंबल इंडिया नामक संस्था ने गुजरात के कोटेश्वर धाम से अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव काहो तक चार हजार किलोमीटर की नॉन स्टाप कार रेस आयोजित की थी। दिग्विजय समेत कुल 17 खिलाड़ियों ने इस कार रेस में हिस्सा लिया था।
दिग्विजय ने लगातार 76 घंटे कार चलाकर यह रेस जीती थी। जीत के बाद दिग्विजय ने अपनी इस उपलब्धि को वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल करने के लिए आवेदन किया था। उनके आवेदन की स्क्रूटनी कर पूरी जांच करने के बाद आखिरकार उनकी उपलब्धि वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल कर ली गई है। इसी 22 मई को वर्ल्ड रिकॉर्ड के चीफ एडिटर पवन सोलंकी ने मुंबई (महाराष्ट्र) के अंधेरी शहर में बुलाकर वर्ल्ड रिकार्ड्स की ट्राफी प्रदान की। दिव्यांग खिलाड़ी का नाम वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल ने मंगलवार को दिग्विजय को अपने कार्यालय में सम्मानित कर, उनका हौसला बढ़ाया। एसडीएम ने भविष्य में हरसंभव मदद करने का भरोसा भी दिग्विजय को दिया है।