सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन
ऋषिकेश
राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य ध्यान में रखकर अध्ययन करने को प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने कहा कि महाविद्यालय छात्र छात्राओं और प्राध्यापको के सहयोग से आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए आगे बढ़ रहे है। छात्र संघ प्रभारी डॉ. डीएन शुक्ला ने विगत तीन वर्षों की आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापक डॉ. पल्लवी मिश्रा की पुस्तक द डायनामिक ऑफ फॉल्करोर एंड ओरेचर इन कल्चर का विमोचन किया गया। मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक पूरी, डॉ. राखी पंचोला आदि उपस्थित रहे।