नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का चालान किया
चारधाम यात्रा के बीच उत्तरकाशी में भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस ने नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले चालकों पर चालान की कार्रवाई तेज कर दी है। उत्तरकाशी पुलिस ने शहर में लोनिवि कार्यालय के पास घंटों तक खड़े एक वाहन चालक का चालान काटकर उसे चेतावनी पर छोड़ा। दूसरी ओर जिला पर्यटन विकास अधिकारी उत्तरकाशी राहुल चौबे ने उत्तरकाशी से धरासू तक सभी होटलों और लॉज का निरीक्षण कर सत्यापन और रेट लिस्ट न लगाने पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उत्तरकाशी शहर में चारधाम यात्रा से खासी भीड़ भाड़ का माहौल है। खासकर शहर के विश्वनाथ चौक, रामलीला मैदान, डिग्री कॉलेज रोड, रेडक्रॉस भवन रोड आदि जगहों पर यात्रियों की खासी चहलकदमी है। इन जगहों पर वाहन खड़े करने वाले आम राहगीरों के लिए और भी परेशानी खड़ी कर रहे हैं, जिससे शहर में व्यवस्थाएं चरमरा रही है। ऐसे में पुलिस ने व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दी। पुलिसकर्मी दीनदयाल सिंह ने रेडक्रॉस भवन के पास खड़े एक वाहन स्वामी का चालान काटा। एसओ कमल कुमार लुंठी ने आम लोगों से शहर में व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। वहीं जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने गंगोत्री हाईवे पर 18 होटल मालिकों का रेट लिस्ट न लगाने पर दस हजार रुपये तक जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया।