मनोरंजन

मम्मी-पापा के साथ ही रहेंगी अथिया शेट्टी

अथिया शेट्टी और इंडियन क्रिकेट टीम के वाइस कप्तान केएल राहुल का डेटिंग के बाद दोनों की शादी की खबरें सामने आईं। हाल ही में खबरें आईं कि कपल ने बांद्रा के कार्टर रोड स्थित एक बिल्डिंग में एक अपार्टमेंट रेंट पर लिया है और जल्द दोनों इस आलिशान अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं। अपने नए में शिफ्ट होने की खबरों पर हाल ही में एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़, सच्चाई का उजागर किया है। उन्होंने दो टूक कहा कि वह केएल राहुल के साथ नए घर में शिफ्ट नहीं हो रही हैं बल्कि मम्मी-पापा के साथ ही रहेंगी।
अथिया शेट्टी ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को पड़ोस में ये नया घर लिया है। शिफ्टिंग को लेकर कहा जा रहा था कि वह जल्द अपने नए घर में रुमर्ड बॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ शिफ्ट होंगी। अब एक्ट्रेस ने खुद शिफ्टिंग का सच सबके सामने रखा है। उन्होंने साफ-साफ कहा, ‘मैं किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपने मम्मी-पापा के साथ नए घर में शिफ्ट होने जा रही हूं। मैं अपने परिवार के साथ अपने बिल्कुल नए घर में रहेंगे’। फिलहाल अथिया अपने मम्मी-पापा और भाई अहान के साथ दक्षिण मुंबई में अपने अल्टामाउंट रोड स्थित घर पर रहती हैं। शादी की अफवाहों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं इनमें से किसी भी सवाल का जवाब नहीं दे रही हूं। मैं इन सबसे अब थक गई हूं, अब मैं केवल उन पर हंसती हूं और क्या करें लोगों को वो सोचने दें जो वो सोचना चाहते हैं।’