उत्तराखण्ड

कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का विधायक रवि बहादुर ने किया स्वागत

हरिद्वार

कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार का धर्मनगरी पहुंचने पर विधायक रवि बहादुर और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। डीके शिवकुमार बद्रीनाथ की यात्रा से लौटते हुए धर्मनगरी में गंगा स्नान के लिए हरकी पैड़ी पहुंचे। इस अवसर पर डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी शासन में जनता महंगाई से त्रस्त है। दिनों दिन महंगाई बढ़ती जा रही है और बीजेपी सरकार इस पर काबू नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि देश का हाल श्री लंका की तरह हो रहा है। जनता की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार सुविधा नहीं दे पा रही है। हरिद्वार से लेकर पूरे चारधाम मार्ग पर जगह-जगह वाहनों का जाम लगा हुआ है। चारधाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा किसी प्रकार की कोई तैयारी नहीं की गई। बीजेपी सरकार जनता को लूटने का कार्य कर रही है। स्वागत करने वालों में शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पाराशर, अमन गर्ग, अनिल भास्कर, कैश खुराना, रजत जैन, विकास चन्द्रा,अमन यादव आदि शामिल रहे।