Uncategorized

एकजुटता से ही समाज की समस्याओं को हल करा जा सकता है-डा.संजय निषाद

हरिद्वार

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद का उत्तराखण्ड दौरे पर हरिद्वार आने पर कश्यप निषाद संगठन उत्तराखण्ड के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बुके एवं पटका पहनाकर हाईवे स्थित कश्यप धर्मशाला में जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कश्यप निषाद संगठन के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखण्ड प्रभारी राजवीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ऋषिपाल कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष महिला शोभना कश्यप, प्रदेश महासचिव बिशनपाल कश्यप, जिला अध्यक्ष ऋषिपाल कश्यप, मण्डल अध्यक्ष सुन्दर कश्यप, अंजना िंसह कश्यप, उपेंद्र कश्यप, देवराज कश्यप एवं शिवकुमार कश्यप ने स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद ने कहा कि संगठित होकर ही समाज की समस्याओं को हल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज को विभिन्न जातियों से संबोधित किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि कश्यप समाज राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि सरकार में मुझे मौका दिया है। समाज की समस्याओं के निस्तारण में हरसंभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जल्द भेंटवार्ता कर समाज की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराकर हल करने का प्रयास किया जाएगा। समाज के प्रति समर्पित भावना से सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखण्ड प्रभारी राजबीर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ऋषिपाल कश्यप ने कहा कि कैबिनेट मंत्री संजय निषाद कश्यप समाज के हितों में योगदान दे रहे हैं। निषाद संगठन सामाजिक मुद्दों के साथ अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में भी समाज के लोगों को और हिस्सेदारी दी जानी चाहिए। जिससे समाज का उत्थान हो सके। संचालन कर रहे शिवकुमार कश्यप एवं समाजसेवी देवराज कश्यप ने कहा कि समाजसेवा से ही संगठन को पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद समाज के प्रत्येक तबके की समस्याओं को सरकार के समक्ष रख रहे हैं। इस अवसर पर बुद्धसिंह कश्यप, चरण सिंह कश्यप, उमेंद्र, बाबूराम, सुनील कश्यप, मायाराम प्रधान, नरेंद्र कुमार, अजब सिंह, वासुदेव, ऋषिपाल कश्यप, राजबीर, बिशनपाल, विनोद कश्यप, जयभागवान कश्यप आदि मौजूद रहे।