भंडारी अध्यक्ष और मुकेश काला बने जिला महामंत्री
पौड़ी
जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की त्रिवार्षिक कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को निर्विरोध हो गया। जिसमें जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भोपाल सिंह रावत, जिला महामंत्री मुकेश काला, कोषाध्यक्ष पवन देवलियाल, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री विपिन रांगड को सर्वसम्मति से चुना गया। सभी नवनियुक्त पदाधकारियों को प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर ने शपथ दिलाई। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने जिला अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी व अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि संघ लंबे समय से शिक्षा व्यवस्था में पीजीटी, टीजीटी व पीआरटी की त्रिस्तरीय व्यवस्था को लागू किए जाने की मांग कर रहा है। लेकिन इस व्यवस्था के लागू नहीं होने पर जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को एलटी घोषित किया जाय। इसके अलावा जीपीएफ प्रकरणों का निस्तारण ब्लाक स्तर पर किए जाने, वेतन विसंगतियों को दूर किए जाने, सुगम-दुर्गम के निर्धारण सहित नौ सूत्रीय मांगों के समाधान की मांग संघ ने की है। इस मौके पर पर्यवेक्षक यशपाल राणा, दलीप राणा, अनंत सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर पुंडीर, प्रदेश महामंत्री ठाकुर सिंह, उमेश चौहान जिलाध्यक्ष देहरादून, प्रांतीय कोषाध्यक्ष किशोर सजवाण, प्रांतीय कुवर सिंह राणा आदि शामिल थे।