एससी समाज के लोगों को धमकाने वाले पर कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया
हरिद्वार
बहुजन क्रांति मोर्चा एवं चमार वाल्मिीकि महासंघ के प्रदेश संयोजक भंवर सिंह ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के गांव पावटी खुद के प्रधान पर मुनादी कराकर अनुसूचित जाति के लोगों को धमकाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में भंवर सिंह ने कहा कि देश के आजाद होने के 75 साल बाद भी अनुसूचित जाति के लोगों को भेदभाव अत्याचार का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि संविधान विरोधी कार्य कर रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो बहुजन क्रांति मोर्चा, चमार वाल्मिीकि महासंघ एवं बामसेफ कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो जिसमें एक व्यक्ति ग्राम प्रधान की तरफ से मुनादी करते हुए अनुसूचित जाति के लोगों को ग्राम प्रधान के खेत, समाधि या ट्यूबवैल पर जाने पर आर्थिक जुर्माना एवं सजा देने का ऐलान कर रहा है।