उत्तराखण्ड

जल्द कराए जाएं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-महंत शुभम गिरी

हरिद्वार

सपा नेता महंत शुभम गिरी ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि पिछले प्रधानों और जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। लेकिन उत्तराखंड सरकार अभी तक जिला पंचायत के चुनाव नहीं करवा रही है। पंचायतों व जिला पंचायतों में प्रतिनिधि नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की जनता को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को जल्द से जल्द त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने चाहिए। जिससे जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सके और ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य हो सकें। महंत शुभम गिरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी बिधानसभा चुनाव में भले ही अच्छा प्रदर्शन ना कर पायी हो। लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पार्टी पूरी मजबूती से लड़ेगी और शानदार प्रदर्शन करेगी। सपा के समर्थन के बना जिला पंचायत बोर्ड नहीं बन सकेगा। महंत शुभम गिरी ने कहा कि वे स्वयं भी जिला पंचायत चुनाव लड़ेगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर जनपद की किसी भी जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार जल्द पंचायत चुनाव नहीं कराती है तो सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही राज्य चुनाव आयोग व जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया जाएगा।