उत्तराखण्ड

कपकोट में एमटीबी साइकिल रैली हुई आयोजित 

बागेश्वर

जिले के युवाओं को साहसिक खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से कपकोट में एमटीबी साइकिल रैली निकाली गई। रैली को विधायक सुरेश गड़िया व डीएम विनीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साढ़े पांच किमी रैली में करीब 40 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। केदारेश्वर मैदान में रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गड़िया ने कहा कि क्षेत्रीय युवाओं को साहसिक खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से एमटीबी साइकिल रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा जनपद में साहसिक खेलों की अपार संभावनाएं हैं। युवाओं के भीतर साहसिक खेलों के प्रति रुचि पैदा करने हेतु क्षेत्र को पैराग्लाईडिंग, रीवर राफ्टिंग, ट्रेकिंग से विकसित किए जाएंगे। उन्होंने केदारेश्वर स्टेडियम को और विकसित करते हुए इसमे राष्ट्रीय झंडा भी लगाया जाएगा, तांकि युवाओं व जनता में राष्ट्र भाव भी जागृत हो। इसके बाद प्रर्यटन विभाग ने छह दिवसीय 26 सदस्यीय युवाओं की टीम को हरी झंडी दिखाकर पिंडारी ग्लेशियर के लिए रवाना किया। इस मौके पर प्रमुख गोविंद दानू, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, पूर्व कबीना मंत्री बलवंत सिंह भौर्याल, मनोहर राम, एसडीएम परितोष वर्मा, पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या, तहसीलदार पूजा शर्मा, खेल अधिकारी सीएस वर्मा, साइकिलिस्टि एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।