उत्तराखण्ड

कई प्रतिभाओं के धनी थे डा.भीमराव अंबेडकर:  मदन कौशिक 

हरिद्वार

डा.भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के तत्वाधान में डा.अंबेडकर की 131वीं जयंती पर ज्वालापुर रेलवे फाटक स्थित मार्ग भवन में बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजली दी। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, समाजसेवी विशाल गर्ग, बसपा प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जन्मोत्सव समिति के संयोजक राजेंद्र देवल, सहसंयोजक विशाल राठौर,  अध्यक्ष केहर सिंह, उपाध्यक्ष नेपाल सिंह, महेश उलियान, महामंत्री योगेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्याममल दबोड़िए ने मुख्य अतिथी मदन कौशिक का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बाबा साहब डा.अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान करते हुए कहा कि डा.बी.आर. अंबेडकर कई प्रतिभाओं के धनी थे। वे एक राजनीतिज्ञ, न्यायविद, अर्थशास्त्री और समाज सुधारक थे। इसके अलावा, अंबेडकर दलित बौद्ध आंदोलन के पीछे की ताकत थे। समाजसेवी डा.विशाल गर्ग ने कहा कि डा.अंबेडकर ने तत्कालीन भारतीय समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव सामाजि अन्याय के खिलाफ लड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष केहर सिंह व संयोजक राजेंद्र देवल ने कहा कि अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में डा.अम्बेडकर ने दलित शोषित समाज का नेतृत्व करते हुए उन्हें न्याय दिलाया। उपाध्यक्ष नेपाल सिंह व सहसंयोजक विशाल राठौर ने कहा कि देश का संविधान लिखने वाले डा.अंबेडकर बाद भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री थे। कार्यक्रम के दौरान संत शिरोमणी श्री गुरू रविदास संकीर्तन मण्डल द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुती दी गयी। इस अवसर पर विक्रांत राठौर, जोगेंद्रपाल रवि, बाबूराम देशवाल, धर्मराज, रोहितास चौहान, शिवपाल आदि मौजूद रहे।