चोरी के सामान सहित दबोचा
हरिद्वार
बहादराबाद थाना खेत से टयूबवेल की मोटर व सिंचाई उपकरण चोरी मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर चोरी की गयी मोटर व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। मौहम्मद असलम निवासी ग्राम भारापुर ने बीती 2 मार्च को खेत से टयूबवेल की मोटर, पाईप व सिंचाई के उपकरण चोरी किए जाने के संबंध में रिपार्ट दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने वाले चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शकील उर्फ शब्बू निवासी पिरान कलियन को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई अकरम अहमद, कांस्टेबल, विपिन सकलानी व कांस्टेबल सौरभ शामिल रहे।