जगजीतपुर में मनायी गयी अंबेडकर जयंती
दलितों, शोषितों की आवाज थे डा.भीमराव अंबेडकर-दिनेश वालिया
हरिद्वार
संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की 131वीं जयंती पर जगजीतपुर स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जगजीतपुर वासियों ने डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जगजीतपुर के पूर्व प्रधान दिनेश वालिया ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर एक महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। आजादी के बाद देश को एकसूत्र में पिरोकर एक नयी ताकत के रूप में उभरने का मार्ग प्रशस्त करने के लिये डा.अंबेडकर ने ऐसे संविधान का निर्माण किया, जो पूरे विश्व के लिये मिसाल बन गया। दिनेश वालिया ने कहा कि समय से आगे चलने वाले डा.भीमराव अंबेडकर दलितों और शोषितों की आवाज थे। डा.अंबेडकर का स्पष्ट मत था कि शिक्षा से ही सामाजिक बुराईयों को दूर किया जा सकता है। राष्ट्र के प्रति उनके बहुमूल्य और उल्लेखनीय योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। उनके विचार और आदर्श समानता पर आधारित समाज बनाने की दिशा में हमेशा देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे। अंबेडकर पार्क समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार बर्मन ने कहा कि भारत में व्याप्त जाति आधारित सामाजिक भेदभाव को दूर करने के लिए बाबा साहब ने पूरे जीवन संघर्ष किया। उनके द्वारा संविधान में किए प्रावधानों से जातिगत व सामाजिक भेदभाव खत्म हुआ और दलितों वंचितों को उनके अधिकार मिले। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर पार्षद विकास कुमार, प्रदीप कुमार, कमल प्रधान, अशोक सिंह, पिंटू प्रधान, पूर्व प्रधान श्याम सुंदर सिंह, अमित वालिया, कमल राजपूत, सन्नी पारचे, आनंद कुमार, अभिषेक प्रालिया, संदीप, अजय दास, यशपाल प्रधान, हरपाल, प्रदीप बर्मन, सोमपाल, फूल कुमार, अजीत कुमार, राहुल, विक्रांत, हनी, लोकेश कुमार, शिवम, रवि, विकास, रजत, रामेश्वर प्रसाद, सोनू, नितिन कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।