रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में हुई रश्मिका मंदाना की एंट्री
हाल में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा बाहर हुई हैं। शूटिंग शुरू होने से पहले परिणीति ने फिल्म से किनारा कर लिया। ऐसी चर्चा है कि उन्होंने इम्तियाज अली की फिल्म में काम करने के लिए एनिमल छोड़ दी। अब सुनने में आ रहा है कि एनिमल में परिणीति की जगह साउथ अदाकारा रश्मिका मंदाना की एंट्री हो गई है। वह पहली बार अभिनेता रणबीर के साथ नजर आएंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर की एनिमल में रश्मिका को शामिल किया गया है। खबरों की मानें तो उन्होंने फीमेल लीड भूमिका निभाने के लिए फिल्म साइन कर ली है। वह फिल्म में रणबीर की पत्नी की भूमिका निभाएंगी, जिसे पहले परिणीति निभाने वाली थीं। संदीप रेड्डी वांगा फिल्म का निर्देशन करेंगे। एक सूत्र ने बताया, भूषण कुमार और संदीप रेड्डी को लगता है कि रश्मिका इस भूमिका में फिट बैठेंगी।
सूत्र ने आगे कहा, भूषण और संदीप रेड्डी किसी अभिनेत्री के साथ रणबीर की जोड़ी को दोहराने के बजाय एक फ्रेश कास्ट चाहते थे। दोनों को लगता है कि रणबीर और रश्मिका एनिमल में अपनी केमिस्ट्री से पर्दे पर आग लगा देंगे। दोनों फिल्म में एक दिलचस्प डायनेमिक साझा करने वाले हैं। हालांकि, फिल्म में रश्मिका के शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इसका निर्माण भूषण अपने बैनर टी-सीरीज के तहत करेंगे।
खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस साल गर्मियों में शुरू होगी। कहा जा रहा है कि लव रंजन की रोमांटिक फिल्म को खत्म करने के बाद रणबीर इस फिल्म से जुड़ेंगे। एनिमल अगले साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी दिखाई देंगे। फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें इमोशन और प्रतिशोध का भरपूर तडक़ा शामिल होगा। इसमें रिश्तों की जटिल कहानी को पर्दे पर उकेरा जाएगा।
रश्मिका ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के जरिए लोकप्रियता बटोरी। अल्लू के साथ उनकी जोड़ी खूब जमी। फिल्म में उन्होंने अपने अभिनय और डांस से दर्शकों का दिल जीत लिया। 17 दिसंबर को रिलीज हुई पुष्पा बॉक्स ऑफिस पर हिट रही।
रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। वह मिशन मजनू से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में लीड रोल में हैं। रश्मिका और सिद्धार्थ दोनों फिल्म में रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे। उनकी दूसरी हिन्दी फिल्म है गुडबाय, जिसके जरिए उन्हें पहली बार अमिताभ बच्चन संग काम करने का मौका मिला है।