चकराता में हुई वित्तीय साक्षरता केंद्र की शुरुआत
विकासनगर। ग्रामीणों को बैंकिंग सेवा की जानकारी देने के लिए मंगलवार को वित्तीय साक्षरता केंद्र की शुरुआत की गई। केंद्र में क्रिसिल फाउंडेशन की ओर से भारतीय रिजर्व बैंक की योजना के तहत ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता संबंधी जानकारी दी जाएगी। फाउंडेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय दत्त जोशी ने केंद्र का उद्देश्य ग्रामीणों की वित्तीय साक्षरता के स्तर को बढ़ाना है। इस सेंटर से चकराता, कालसी और विकासनगर के लोगों को जनधन खाता, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति, अटल पेंशन योजना की जानकारी मुहैया कराई। इस दौरान गौरव सेमवाल, रवीना चौहान, मनीष चौहान, विक्रम शर्मा, पदम सिंह, संगीता राणा, विमला देवी, निर्मला जोशी, सतीश चौहान, राहुल, मीना, प्रवीण, कुलदीप आदि मौजूद रहे।