Uncategorized

पुलिस कोचों की मदद प्रशिक्षण के लिए मांगी

नई टिहरी

पुलिस व सेना में भर्ती में लिए तैयारी कर रहे युवाओं को ट्रेंड कोच के माध्यम से प्रशिक्षित करने की मांग स्थानीय लोगों ने एसएसपी से की है। इस बाबत एसएसपी कार्यालय पहुंचकर स्थानीय लोगों ने एसएसपी को पत्र सौंपा है। स्थानीय लोगों में कांग्रेस के प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार, पुरुषोत्तम थलवाल, पूर्व सभासद प्रवीन रावत, दीपक चमोली, नवीन, दिनेश पंवार आदि ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर को पत्र सौंपकर अवगत कराया कि इन दिनों पुलिस व सेना में निकली भर्तियों के लिए स्थानीय युवक व युवतियां तैयारी कर रहे हैं। लेकिन प्रशिक्षित कोचों के अभाव में वे तैयारी को अंजाम तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। युवक-युवतियों के रुझान को देखते हुये पुलिस विभाग अपने ट्रेंड कोचों के माध्यम से इनकी तैयारियों में मदद करें और इन्हें नियमित रूप से प्रशिक्षण देकर तैयारियों के लिए ट्रेंड करें। जिसे लेकर स्थानीय लोग पुलिस के कोचों की मदद चाहते हैं।