Uncategorized

गंगा भक्त अमित मुलतानिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चलाया गंगा सफाई अभियान

हरिद्वार

गंगा भक्त अमित कुमार मुलतानिया के नेतृत्व में ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए टीम के सदस्यों ने घाटों की साफ सफाई कर गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अवरिल बनाए रखने का संदेश दिया। अभियान में बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया भी सम्मिलित हुए। इस दौरान अमित मुलतानिया व अनुज वालिया के नेतृत्व में सदस्यों ने मेरा हरिद्वार सबसे सुन्दर मुहिम का संकल्प लेते हुए साफ अभियान में शामिल टीम का नामकरण आस्था टीम घोषित किया। इस अवसर पर अनुज वालिया ने कहा कि गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। सभी को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते हुए दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। अमित मुलतानिया ने कहा कि उनकी टीम की और से प्रत्येक रविवार विभिन्न घाटों पर साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा भारत की धरोहर व प्रत्येक व्यक्ति की आस्था का केंद्र है। देश विदेश से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं। ऐसे में हरिद्वार शहर को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखना तथा गंगा स्वच्छता के प्रति संकल्पित रहना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। हर्ष का विषय है कि युवा वर्ग गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहा है। उन्होंने कहा कि आस्था टीम अनवरत रूप से प्रत्येक रविवार गंगा सफाई अभियान चलाती रहेगी। अभियान में महिला टीम संयोजिका अनुराधा, सिमरन, गीता बोहरा, मनीषा, मुस्कान, कशिश, हिमानी, अंजलि, प्रिया, नेहा, ज्योति, अनुज, दिग्विजय सिंह, रॉकी राजपूत, हिमांशु, आयुष चौहान, सुमित शर्मा, अंकुश, अमन, आयुष भारद्वाज, शुभम, संजय, अजय, प्रेम बहादुर लामा, दीपक शर्मा, राजेन्द्र आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।