स्पेनिश फिल्म चैम्पियंस की हिन्दी रीमेक में दिखेंगे आमिर, अभिनेता ने की पुष्टि
अभिनेता आमिर खान ने हाल में अपना 57वां जन्मदिन मनाया है। इस खास अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कई सवालों के जवाब भी दिए। जब उनसे स्पेनिश फिल्म चैम्पियंस की हिन्दी रीमेक को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसको लेकर अहम खुलासा किया है। आमिर ने बताया कि वह इस फिल्म की योजना पर काम कर रहे हैं। बता दें कि काफी समय से फिल्म को लेकर आमिर सुर्खियों में बने हुए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पेनिश फिल्म चैम्पियंस की हिन्दी रीमेक को लेकर आमिर ने कहा, मैंने अभी तक अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, आपको कैसे पता चला? योजना पर काम चल रहा है। मैं आपको जल्द ही बता दूंगा। यह पहला मौका है जब आमिर ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जाहिर तौर पर आमिर के खाते में एक और बड़ी फिल्म जुड़ गई है।
यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शुभ मंगल सावाधन के डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना करेंगे। इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स इंडिया द्वारा निर्मित किया जाएगा। बहुत संभव है कि आमिर भी इस फिल्म को को-प्रोड्यूस करेंगे। यह पहला मौका है जब आमिर और प्रसन्ना साथ में किसी प्रोजेक्ट में काम करते हुए नजर आएंगे। फिलहाल फिल्म के अन्य कलाकारों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। जल्द इस संबंध में आधिकारिक घोषणा होगी।
स्पेनिश फिल्म चैम्पियंस की हिन्दी रीमेक इसलिए खास होगी, क्योंकि इसमें आमिर का किरदार काफी दमदार है। फिल्म एक शराबी कोच की भूमिका के इर्दगिर्द घूमती है, जो दिमागी तौर पर असक्षम खिलाडिय़ों को ट्रेनिंग देता है। यह टीम दुनियाभर में कई ट्रॉफी जीतती है और अपना पहचान बनाती है। फिल्म में आमिर शराबी कोच की भूमिका को पर्दे पर निभाते दिखेंगे। लगान, दंगल जैसी फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी उनका कैरेक्टर लोगों को प्रेरित करेगा।
चैम्पियंस बास्केटबॉल की पृष्ठभूमि पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो 2018 में रिलीज हुई है। फिल्म में जेवियर गुटिरेज, जोस डी लूना, ग्लोरिया रामोस, रॉबर्टो चिंचिला, लुइसा गावासा, मारियानो लोरेंटे और जुआन मार्गलो ने अभिनय किया है। इसका निर्देशन जेवियर फेसर ने किया था।
आमिर अभी जिस फिल्म को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं, वो है लाल सिंह चड्ढा। फिल्म से आमिर का लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। फिल्म के पोस्टर में वह लंबी दाढ़ी और पगड़ी पहने हुए नजर आए थे। इस फिल्म में पहली बार आमिर सिख शख्स के किरदार में दिखाई देंगे। यह फिल्म भी फॉरेस्ट गंप की हिन्दी रीमेक है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी और इसमें करीना कपूर भी दिखेंगी।
००