प्रेस क्लब, रजि के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव के साथ कार्यकारिणी सदस्यों ने लिया नामांकन पत्र
मंगलवार को होगी नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी
हरिद्वार
पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था प्रेस क्लब (रजि.) हरिद्वार के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई। मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल और सहायक चुनाव अधिकारी विकास कुमार झा व संजीव शर्मा की मौजूदगी में प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र हासिल किया। जिसमें अध्यक्ष और महासचिव पद पर एक एक प्रत्याशी ने पर्चा लिया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 19 सदस्यों ने नामांकन पत्र हासिल किया। मुख्य चुनाव अधिकारी सुभाष कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 29 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल होने के उपरांत मंगलवार को ही नामांकन पत्रों की जांच के साथ ही नाम वापसी हो सकेगी। इसके बाद 31 मार्च को आवश्यकता पड़ने पर मतदान और मतगणना होगी। प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी सुभाष कपिल, मुख्य चुनाव अधिकारी के साथ विकास कुमार झा और संजीव शर्मा सहायक चुनाव अधिकारी को सौंपी गई है। निगरानी समिति के सदस्य ठाकुर शैलेंद्र सिंह मौजूद रहें।