करियर में सक्सेस के लिए तांत्रिक से करवाई थी वशीकरण पूजा: पायल रोहतगी
कंगना रनौत का रियलिटी शो ‘लॉक अप’ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। लोगों को यह शो काफी पसंद आ रहा हैं। इस शो की प्रतिभागी पायल रोहतगी ने अब अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। पायल ने बताया कि अपने करियर को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए वो वशीकरण यानी तांत्रिक पूजा करती थीं। एक्ट्रेस ने अपने राज से पर्दा उठाते हुए कहा कि मैं इंडस्ट्री में 15 सालों से हूं ,लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब मेरा करियर सही दिशा में नहीं जा रहा था। आश्चर्यजनक रूप में से मैंने तब तांत्रिक पूजा का सहारा अपने करियर को बढ़ाने के लिए किया था। किसी ने मुझे सलाह दी थी कि यह पूजा करने की सलाह दी थी। दिल्ली में एक पुजारी था, उसने मुझे कहा कि ऐसे इंसान के बारे में सोचो या उस इंसान की कोई ऐसी चीज ले आओ, जिसको कंट्रोल में करना है, तो इस तरह मैंने कई चीजें की हैं। लेकिन कुछ भी मेरे काम नहीं आया।
पायल ने आगे कहा कि मुझे इस बात का डर था कि अगर में किसी से भी कुछ भी कहती हूं या अपनी मां को बताती हूं कि मैंने अपने करियर को बचाने के लिए वशीकरण किया है और उससे मुझे कुछ भी नहीं हुआ है तो लोग मेरा मजाक बनाएंगे। ये एक सीक्रेट रहा है, जो मुझे नहीं लगता कि कोई भी प्रोफेशनल इंसान अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए ये रास्ता अपनाएगा।
पायल रोहतगी के इस खुलासे पर लॉक अप की होस्ट कंगना रनौत ने हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि तो जो आपने किया वो काला जादू था। आपने काला जादू करके लोगों को वश में करने की कोशिश की। कंगना ने आगे कहा- आप खूबसूरत और टैलेंटेड हो, मुझे नहीं लगता आपको लोगों को प्रभावित करने के लिए तांत्रिक की जरूरत है। साथ ही कंगना रनौच ने अपने साथ बीते उन दिनों को भी याद किया जब उनके ऊपर काला जादू करने के आरोप लगाए गए थे। उन्होंने कहा, मुझे लगता है लोगों में पूर्वाग्रह अधिक है। जब मैं इंडस्ट्री में आई थी तो कहा गया था कि यह लडक़ी काला जादू करती है। उन्होंने आगे कहा, जब एक लडक़ी सफल होती है तो लोग उसकी क्षमता पर शक करते हैं। उसके साथ जादुई शक्ति होगी, वो सफल कैसे हुई?