Uncategorized

स्वयंसेवियों ने किया ठाणा गावों में पौधरोपण  

विकासनगर

श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन ग्राम ठाणा में पौधरोपण किया गया। इस दौरान स्वयंसेवियों ने गांव में विभिन्न जगहों पर पौधरोपण साथ-साथ गांव वासियों को पर्यावरण के महत्व को समझाया।
महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने ग्राम ठाणा में सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण का कार्य किया। जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न सूचनाएं उपलब्ध कराई। शिविर के तृतीय सत्र में शिक्षा शास्त्र के प्राध्यापक डॉ. सुमेर चंद के ने शिक्षा और समाज विषय पर स्वयंसेवकों को व्याख्यान दिया गया। प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने कहा कि ग्राम स्तर से एकत्रित आंकड़े वास्तव में मौलिक समंक होते हैं। जिससे वास्तविक तस्वीर सामने आती है।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुलदीप चौधरी, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. सुनीता, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अरविंद वर्मा, डॉ. जितेंद्र दिवाकर, डॉ. संजीव शर्मा , डॉ. सीमा पुंडीर, शफीक ,रोशन, अंजली, अंकुर, अर्जुन, विनोद, उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा, निकिता, पुनीता, प्रियंका, उदय, विशाल , राज, अभिषेक ,मंजीता, गौरव अंकित, संगीता, महक, अर्चना, निधि, निकिता, नमिता, अरविंद चौहान, रितिका, पुनीता, आदि स्वयंसेवकों ने योगदान दिया। इसके अतिरिक्त ग्रामवासियों में अजवीर, अर्जुन दत्त जोशी, सालक राम जोशी, अजय, श्रीचंद जोशी, वीरेंद्र जोशी, मोहर सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।