उत्तराखण्ड

रैली निकाल स्वच्छता और नशा मुक्ति के लिए किया जागरूक

ऋषिकेश

पुष्पा बढेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के स्वयंसेवियों ने जन जागरूकता रैली निकाली। स्वयंसेवियों ने लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति आदि के लिए जागरूक किया। शनिवार को ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में एनएसएस शिविर के छठे दिन की शुरुआत योगाभ्यास से हुई। स्वयंसेवियों ने सुबह योग किया। इसके बाद उन्होंने ढालवाला क्षेत्र में रैली निकाल लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति आदि के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात बौद्धिक सत्र में पहुंचे नेत्र चिकित्सक डा. राजे सिंह नेगी ने स्वयंसेवियों को नेत्र रोग के प्रति जागरूक किया। कहा कि नेत्र मनुष्य के शरीर का आवश्यक अंग है। आंखों में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए। लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। मौके पर सतीश प्रसाद रतूड़ी, कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र किशोर गौड़, शिक्षक नरेश पुंडीर, सुनील राजपूत, सुनील कुमार राजपूत, कार्यक्रम सहायक अधिकारी दिविशंकर नैथानी आदि उपस्थित रहे।