सीएम ने यूक्रेन में फंसे देशवासियों की सकुशल वापसी के लिए पूजा अर्चना की
ऋषिकेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मणिमाई मंदिर लच्छीवाला में पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेश में भाजपा को चुनाव में जीत और यूक्रेन में फंसे देशवासियों की सकुशल वापसी की कामना की। सोमवार को हरिद्वार जाते समय सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मणि माई मंदिर लच्छीवाला में पूजा की। उन्होंने मां काली से उत्तराखंड व देश के विभिन्न हिस्सों से यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में भाजपा को चुनाव में बहुमत के लिए भी प्रार्थना की। मौके पर मणि माई मंदिर के पुजारी संजीव कुमार, अग्रवाल धर्मशाला डोईवाला शिव मंदिर के पुजारी पंडित रमेश डंडरियाल, पूर्व सभासद आशा कोठारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी आदि उपस्थित रहे।