उत्तराखण्डमुख्य समाचार

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

रुद्रपुर(आरएनएस)।  नानकमत्ता ग्रामीण क्षेत्र की एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि जब युवक से शादी के लिए कहा तो उसने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट भी गई। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी ग्राम बिचई निवासी बजजीत सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।