अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार
हरिद्वार
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक शराब तस्कर को अंग्रेजी शराब के पचास पव्वों सहित गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोटर साईकिल पर शराब तस्करी कर रहे राम साहू निवासी कनखल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेग के 50 पव्वे बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।