पुलिस ने वसूला सात लाख जुर्माना
देहरादून……….
वसंत विहार थाना व पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन मकान किराये पर देने वाले 70 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उनसे जुर्माना वसूला गया। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि ब्रह्मपुरी, लोहियानगर व ब्राह्मणवाला क्षेत्र में 600 मकानों का सत्यापन किया गया। जिसमें 48 मकान मालिकों ने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था। इन मकान मालिकों से चार लाख, 80 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। वसंत विहार के इंस्पेक्टर देवेंद्र चैहान ने बताया कि शास्त्रीनगर खाला में चेकिंग की गई। 22 मकान मालिकों ने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया हुआ था। उनसे दो लाख, 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
जीएमएस रोड पर होटल सनपार्क इन में रविवार को कपड़ों व जूतों की सेल लगी थी। बड़ी संख्या में लोग भी यहां खरीदारी को पहुंच रहे थे। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो पुलिस के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार ने इस पर रोक लगा दी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने एक बार फिर साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया है। क्योंकि कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ता दिख रहा है। वहीं, लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह होने लगे हैं।