यूक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल वापसी को ठोस कदम उठाए सरकार : महंत शुभम गिरी
हरिद्वार
समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने केंद्र सरकार से यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न छात्रों को सकुशल वापस लाने की मांग की है। भारत सरकार से अपील करते हुए महंत शुभम गिरी ने कहा कि जो भारतीय छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन मे हैं। उनकी सकुशल वापसी के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार को तत्काल ठोस कदम उठाने चाहिए। इस संबंध में केंद्र सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए और यूक्रेन से वापसी के लिए छात्रों से वूसली जा रही भारी रकम के संबंध में भी विमानन कंपनियों से बात करनी चाहिए। उन्होंने गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री से मांग करते हुए कहा कि यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए स्पेशल फोर्स बनायी जाए। सपा नेता कपिल जौनसारी ने कहा कि यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्र देश का भविष्य हैं। उन्होंने संत समाज से भी छात्रों की सकुशल वापसी में सहयोग की अपील की छात्रों को देश में ही कम से कम खर्च पर मेडिकल की पढ़ाई की सुविधा मिलनी चाहिए। इसके लिए अधिक से अधिक मेडिकल कालेज खोले जाने चाहिए।