मुख्य समाचार

अमेरिका में संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू, सीनेट ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर कोरोना राहत पैकेज को दी मंजूरी

वाशिंगटन…….

दुनिया इस वक्त कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। ज्यादातर देशों में इस संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण अभियान भी शुरू हो चुका है। अमेरिका में भी टीकाकरण अभियान चल रहा है। बता दें कि दुनिया का सबसे ज्यादा शक्तिशाली देश यानी अमेरिका सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। इस क्रम में बाइडन प्रशासन भी अलर्ट है और सभी जरूरी उपाय कर रहे हैं। अमेरिकी सीनेट ने कोरोना वायरस की मार से उबरने के लिए 1,900 अरब डॉलर के राहत पैकेज को मंजूरी दे दी है। इसे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके डेमोक्रेटिक सहयोगियों की जीत माना जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने घोषणा की कि मार्च से अब तक 1,400 अमेरिकी कोरोनोवायरस प्रोत्साहन चेक वितरित किए जाएंगे। बता दें कि इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले साल दो प्रोत्साहन चेक पारित किए। जिसमें एक 1,200 अमरीकी डालर के लिए और दूसरा 600 अमरीकी डालर में चैक थे।