बायोगैस संयंत्रों पर दी जा रही सब्सिडी
फरीदकोट
पंजाब ऊर्जा विकास एजेंसी (पेडा) लोगों को पर्यावरण, घरेलू प्राकृतिक गैस के उपयोग को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जिले में घरेलू बायोगैस संयंत्रों को सब्सिडी दे रही है। जहां पर्यावरण का रखरखाव होता है, वहीं घरेलू और प्राकृतिक गैस के इस्तेमाल से लाभार्थी को सस्ती बायोगैस और अच्छी खाद के लिए भी काफी आर्थिक बचत होती है। डीसी विमल कुमार सेतिया ने यह जानकारी दी।
उन्होंने जिले के लोगों से आग्रह किया कि वे इस योजना का सबसे अधिक लाभ उठाए, उन्होंने कहा कि पंजाब ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा गांवों में सोलर लाइट लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। 12 वोल्ट की सोलर लाइट लगाई जाएगी जिसमें 75 वाट के सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिनकी कीमत 14,000 रुपये से ज्यादा है। सरकार ने इस योजना पर लाभार्थी को प्रति पैनल करीब 4,000 रुपये की सब्सिडी दी है, और इसके अलावा पैनल को पांच साल की गारंटी है।