खानपुर में लूट करने वाले गैंग का सरगना गिरफ्तार
रुड़की
तीन माह पूर्व खानपुर थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट करने वाले गैंग का सरगना बीती रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, नकदी और फाइनेंस कर्मचारी के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। शनिवार को मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से सरगना को जेल भेज दिया गया। एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने लक्सर सीओ कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि हरिद्वार के राकेश कुमार और विभोर कुमार पासी फाइनेंस कंपनी कर्मचारी हैं। 19 अक्तूबर में वह खानपुर आए थे। लालचंदवाला के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें तमंचा दिखाकर रोका और बैग छीन लिया था। बैग में आठ हजार रुपये, मोबाइल टैब और मिनी प्रिंटर मशीन थी। खानपुर थाने में इसका मुकदमा दर्ज था। इसके खुलासे को खानपुर एसओ संजीव थपलियाल, एसआई नवीन चौहान, विकास रावत, लक्ष्मण जोशी, सिपाही कुलदीप कुमार, गोविंद रावत, अनिल कुमार और सीआईयू टीम के सिपाही शक्ति गुसांई, अशोक कुमार और वसीम अहमद की टीम बनाई गई थी। टीम ने इसका खुलासा कर लूटेरे गैंग के सरगना रोहित उर्फ बिल्ला पुत्र भंवर सिंह निवासी खानपुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दोनों साथी फरार है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई नकदी, एक तमंचा, कारतूस, फाइनेंस कर्मचारियों के दस्तावेज भी बरामद किए हैं। सीओ बीएस चौहान ने बताया कि रोहित हार्डकोर क्रिमीनल है। उसके खिलाफ सहारनपुर, खानपुर और लक्सर में सात मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार को कोर्ट में पेश कर रोहित को जेल भेज दिया गया।