उत्तराखण्ड

पिछले दिनों चोरी हुए मोबाइल बरामद किए

काशीपुर

उधमसिंह नगर की एसओजी की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। एसओजी की टीम ने पिछले दिनों चोरी हुए करीब तीन दर्जन चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। जिसके बाद सभी मोबाइलों को उनके स्वामियों सौंप दिया गया है। मामले का खुलासा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया गया है.बता दें, काशीपुर और आसपास के क्षेत्र में पिछले काफी समय से पुलिस को मोबाइल चोरी जैसी घटनाएं सामने आ रहीं थीं। चोरी के मोबाइलों को दुकानदार कम कीमत पर खरीद लेते थे और फिर दूसरे ग्राहकों को बेच देते थे। काशीपुर एसपी चंद्र मोहन सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली जसपुर, कुंडा थाना, आईटीआई थाना, बाजपुर और काशीपुर कोतवाली से चोरी के मोबाइल की सर्विलांस के माध्यम से जानकारी एकत्रित कर विभिन्न कंपनियों के करीब 34 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
एसओजी के द्वारा बरामद इन सभी मोबाइल फोन की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये है। इसके साथ ही एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा दुकानदारों को चेताया है कि अगर किसी से पुराना मोबाइल खरीदें तो उसका बिल जरूर लें। साथ ही उन्होंने पुराने मोबाइल खरीदने वाले ग्राहकों से भी कहा कि अगर वह दुकानदार से पुराना मोबाइल कम कीमत पर लेते हैं, तो उसका बिल जरूर लें।