Uncategorized

व्यापारियों ने किया राज्य कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन 

रुद्रपुर

व्यापारियों को मानसिक और आर्थिक तौर पर प्रताडि़त करने पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने राज्य कर विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित पदाधिकारियों ने विभाग का पुतला फूंकते हुए कहा वादों की सुनवाई के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यालय में अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति की भी मांग की। गुरुवार को महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने राज्य कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा जिले में हजारों व्यापारी राज कर के दायरे में आते हैं। विभाग द्वारा जीएसटी के वादों के लिए एकपक्षीय सुनवाई अधिकारी का रुद्रपुर से हल्द्वानी स्थानांतरण कर दिया है। जिसके चलते सैकड़ों व्यापारियों से आर्थिक वसूली के लिए व्यापारियों को बिना नोटिस दिये विभाग ने तहसील स्तरीय नोटिस भेजने व तहसील के कार्मिकों ने अभद्रता करने के मामले सामने आये हैं। इसके अलावा तहसील कर्मियों ने दुकान सीज करने की कार्रवाई की जा रही है। जिससे साफ हो गया है कि विभाग व्यापारियों के प्रति उदासीन रवैया अपना रहा है। जिसकी वजह से व्यापारियों को मानसिक व आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कहा इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये। इस दौरान उन्होंने स्थानीय कार्यालय में अपीलीय अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की। यहां जिला मंत्री बलराम अग्रवाल, संदीप चीमा, शिवकुमार बंसल, विजय फुटेला, हरीश अरोरा, सुरेंद्र रज्जी, राजेश कामरा, पवन गाबा, बलविंदर सिंह बल्लू, पंकज, विजय सूरी, अनिल कुमार रावत, राकेश खुराना, मनीष अग्रवाल, पारस अरोरा, रोहित गोयल, दीपक मितल, अंकित चावला, सचिन तनेजा रहे।